मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर खबर का असर हुआ है. मसूरी टिहरी बाईपास रोड पर आईडीएच बिल्डिंग के सामने लगे कूड़े के ढ़ेर का मसूरी एसडीएम नंदन कुमार ने संज्ञान लिया. जिसके बाद आज एसडीएम नगर पालिका परिषद के अधिकारियों के साथ आईडीएच बिल्डिंग टिहरी बाईपास रोड पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निगम के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी और अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान के साथ कीन संस्था के सुपरवाइजर को जमकर फटकार लगाई.
इस दौरान मसूरी एसडीएम नंदन कुमार ने कहा नगर पालिका ने कूड़ा प्रबंधन को लेकर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए. लापरवाही भी साफ तौर पर नजर आ रही है. आईडीएच बिल्डिंग में निवास कर रहे 40 से 50 परिवारों के सदस्यों ने नगर पालिका के अधिकारी का घेराव किया. एसडीएम मसूरी से पालिका प्रशसान द्वारा उनकी जान से किये जा रहे खिलवाड़ के बारे में शिकायत की. एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने आईडीएच बिल्डिंग में निवास कर रहे लोगों की समस्याओं को भी सुना. जिसके बाद उन्होंने नगर पालिका और कीन संस्था के सुपरवाइजर को रोज कूड़े को हटाकर क्षेत्र में साफ सफाई का विषेश इंतजाम करने के निर्देश दिये.