मसूरी: कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में एसडीएम वरुण चौधरी ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों के मस्जिदों का निरीक्षण किया. इस दौरान मस्जिदों के मौलाना से पूछताछ भी की . उन्होंने कहा कि वे किसी भी परेशानी के लिए शासन-प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
एसडीम वरुण चौधरी ने मौलानाओं से कहा कि मस्जिद में कोई गरीब आए तो उसको मस्जिद में रुकवा कर उसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दें. जिससे उसकी मदद की जा सके. इसके साथ ही एसडीएम ने पुलिस को निर्देश दिया कि अगर मस्जिदों में ठहरे हुए लोगों को राशन की जरूरत पड़े तो उनको उपलब्ध कराया जाएगा.