उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SDM ने छुड़वाया मसूरी के अस्पताल के 4 कमरों से कब्जा, CMS को सौंपी चाबी - उप जिला चिकित्सालय के कमरों के ताले तोड़े

मसूरी एसडीएम ने उप जिला चिकित्सालय के कब्जा हुए 4 कमरों को खाली करवा दिया है. अस्पताल के सीएमएस के मुताबिक अस्पताल कोविड केयर सेंटर बनने से ओपीडी संचालित नहीं हो पा रही थी.

Mussoorie
मसूरी

By

Published : Jun 2, 2021, 3:52 PM IST

मसूरीःएसडीएम वरुण चौधरी ने उप जिला चिकित्सालय में सालों से अवैध रूप से सरकारी कमरों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. एसडीएम ने कब्जा किए हुए चार कमरों के ताले तुड़वाकर सीएमएस को चाभी सौंप दी है.

दरअसल उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह के मुताबिक ओपीडी चलाने में दिक्कत आ रही थी. सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जिस कारण यहां ओपीडी नहीं चलाई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः हरक के प्रतिनिधि ने ही कोटद्वार बेस अस्पताल पर उठाए सवाल, वीडियो वायरल

हालांकि अस्पताल परिसर में कुछ कमरों पर पुराने कर्मचारियों ने दो दशक से कब्जा कर रखा है. जिसके बाद एसडीएम वरुण चौधरी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार कमरों के ताले तुड़वाकर वहां रखे सामान की पूरी लिस्ट व वीडियोग्राफी करवा कर कमरे खाली करवा दिए हैं. साथ ही कमरों की चाभी सीएमएस को सौंप दी है.

वहीं सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिह ने कहा कि अब इन कमरों का उपयोग अस्पताल हित में किया जा सकता है. जल्द ही ओपीडी संचालित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details