मूसरीः एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने एसडीएम कार्यालय में मसूरी के सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक कर मसूरी को व्यवस्थित किया जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की. एसडीएम मसूरी ने माल रोड पर वाहनों की आवाजाही को कम किए जाने को लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स से चर्चा की. उन्होंने कहा कि माल रोड पैदल चलने वालों के लिए होनी चाहिए. ऐसे में देखा जाता है कि माल रोड पर अत्यधिक वाहन चलते हैं, जिससे लोगों को घूमने फिरने में खासी दिक्कतें होती है. उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड पर शाम के 4 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक वाहनों पर प्रतिबंध है. ऐसे में इसको सख्ती से लागू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि माल रोड पर टैक्सी स्कूटियों को किसी भी हाल में संचालित नहीं करने दिया जाएगा. मसूरी में स्कूटी संचालन के लिए परिवहन विभाग से पार्किंग और संचालन स्थल लाइसेंस देते समय चयनित किया जाता है. परंतु ज्यादातर टैक्सी स्कूटी माल रोड से संचालित की जा रही है. इससे यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी स्कूटी संचालक नियम के अनुसार अपनी स्कूटियों को संचालित करेंगे और कोई भी स्कूटी अगर लाइसेंस में निर्धारित जगह से संचालित नहीं की जाती है तो उसके लाइसेंस को निरस्त कर स्कूटियों को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंःरामनगर में 11 साल बाद भी नहीं बन पाया बाईपास, स्वीकृति के बाद भी शासन पर टिकी निगाहें