ऋषिकेश: उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी की ओर से पुलिस के अधिकारियों और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक बकरीद को लेकर की गई थी. इस दौरान पुलिस को व्यवस्था चाकचौबंद करने के निर्देश दिए गए. साथ ही सभी क्षेत्र के लोगों और संप्रदाय विशेष के नेताओं से कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर बकरीद मनाने की अपील की गई.
उप जिलाधिकारी ने बकरीद के त्योहार को लेकर पुलिस और संप्रदाय विशेष के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक में रानीपोखरी, ऋषिकेश और रायवाला तीनों थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे. उनसे बकरीद पर कोरोना महामारी को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के तहत नियमों का पालन करवाने को कहा गया. उप जिलाधिकारी ने लोगों से कोरोना के तहत जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखकर बकरीद मनाने की अपील की.