उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: SDM ने पुलिस को बकरीद पर सुरक्षा बढ़ाने के दिए निर्देश - ऋषिकेश हिंदी समाचार

ऋषिकेश में उपजिलाधिकारी ने बकरीद को लेकर पुलिस और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए. धर्मगुरुओं से त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की.

rishikesh
उपजिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Jul 30, 2020, 9:21 AM IST

ऋषिकेश: उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी की ओर से पुलिस के अधिकारियों और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. ये बैठक बकरीद को लेकर की गई थी. इस दौरान पुलिस को व्यवस्था चाकचौबंद करने के निर्देश दिए गए. साथ ही सभी क्षेत्र के लोगों और संप्रदाय विशेष के नेताओं से कोरोना महामारी को ध्यान में रखकर बकरीद मनाने की अपील की गई.

उपजिलाधिकारी ने की बैठक

उप जिलाधिकारी ने बकरीद के त्योहार को लेकर पुलिस और संप्रदाय विशेष के धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बैठक में रानीपोखरी, ऋषिकेश और रायवाला तीनों थानों के थाना प्रभारी मौजूद थे. उनसे बकरीद पर कोरोना महामारी को लेकर जारी की गई गाइडलाइन के तहत नियमों का पालन करवाने को कहा गया. उप जिलाधिकारी ने लोगों से कोरोना के तहत जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखकर बकरीद मनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें: CM त्रिवेंद्र से मिले हरीश रावत, पिथौरागढ़ में राहत-बचाव कार्यों पर चर्चा

उप जिलाधिकारी ने बताया कि बकरीद को लेकर पुलिस के अधिकारियों और धर्मगुरुओं की बैठक की गई है. इस दौरान पुलिस को निर्देश दिए गए हैं, कि बकरीद को देखते हुए चौराहों पर मुस्तैदी बढ़ा दी जाए. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि महामारी को देखते हुए एक स्थान पर अधिक भीड़ एकत्रित ना करें. बकरीद को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details