मसूरी: एसडीएम और पुलिस ने मसूरी में रह रहे प्रवासी मजदूरों खासकर बिहार, झारखंड, बंगाल से आए मजदूरों का हालचाल जाना. वहीं, उनको राशन भी मुहैया कराया. एसडीएम ने ठेकेदारों को चेतावनी दी की लॉकडाउन के समय उनके द्वारा मजदूरों के खाने-पीने और स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रखा गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी.
बता दें, एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी और मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी ने मसूरी में रह रहे कई प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया और उनको हर संभव मदद देने का भी आश्वासन दिया. वहीं, एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के समय सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर परेशान हैं, ऐसे में उनके ऊपर विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं, उनको खाने पीने के लिए राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है.