उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: मंडी का निरीक्षण कर SDM ने दिए सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश - sdm apoorva singh inspected sahia mandi

एसडीएम अपूर्वा सिंह ने साहिया मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए. व्यापारियों को अपनी दुकान पर सैनिटाइजर रखने और श्रमिकों व किसानों से सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा.

विकासनगर न्यूज
अपूर्वा सिंह

By

Published : Apr 10, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 11:53 AM IST

विकासनगरःचकराता एसडीएम अपूर्वा सिंह ने कृषि मंडी साहिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मंडी और व्यापार मंडल के अध्यक्ष को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. एसडीएम ने मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा.

बता दें कि, इन दिनों किसान अपनी नगदी फसल लेकर साहिया मंडी पहुंच रहे हैं. इसमें मटर समेत अन्य फसलें शामिल हैं. ग्रामीण क्षेत्रों से मटर के बोरों से लदे यूटिलिटी वाहन लगातार मंडी आ रहे हैं. ऐसे में मंडी में लोगों की काफी भीड़भाड़ हो रही है. इसे लेकर एसडीएम अपूर्वा सिंह और तहसीलदार प्रताप शाह ने मिलकर कृषि मंडी साहिया का निरीक्षण किया.

मंडी का निरीक्षण कर SDM ने दिए सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश.

पढ़ें-इलाज के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, निजी अस्पताल जल्द शुरू करेंगे OPD

मंडी में लाई गई मटर की बोली खुद एसडीएम अपूर्वा सिंह ने व्यापारियों से लगवाई. मटर के कट्टों का वजन भी करवाया, जिससे कोई वजन में हेरा फेरी ना कर सके. उन्होंने मंडी के व्यापारियों को अपनी दुकान पर सैनिटाइजर रखने और श्रमिकों व किसानों को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी कहा. एसडीएम ने मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश भी दिए.

एसडीएम अपूर्वा सिंह ने बताया कि साहिया मार्केट की व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हो चुकी हैं. लोगों में जागरूकता भी आई है. साहिया करीब 230 गांवों का सेंटर है. यहां एकमात्र कृषि मंडी है. किसान इन दिनों अपनी नगदी फसल मटर मंडी ला रहे हैं. ऐसे में उन्होंने व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Apr 11, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details