देहरादून: विधानसभा में टिकटों और प्रत्याशियों के चयन को लेकर रविवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने एक सीट से तीन से चार नेताओं के नाम के पर्चे राहुल गांधी को दिये. जिस पर राहुल गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने आपत्ति जताई. जिसके बाद कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को सोमवार के लिए टाल दिया गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की आपत्ति इस बात पर थी कि आखिरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा एक सीट से तीन से चार नामों को पर्चे दिये गये. राहुल गांधी समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं ने इस बात पर अपनी नाराजगी जाहिर की. राहुल गांधी ने कहा आखिरकार प्रदेश में अगर 5 सालों में आप एक विधानसभा में एक अच्छे नेता का चयन नहीं कर पाए हैं तो संगठन किस बात पर काम कर रहा है?
राहुल गांधी और तमाम वरिष्ठ नेताओं ने उत्तराखंड के बड़े नेताओं से यह कहा है कि सोमवार को आप एक सीट पर एक या दो प्रत्याशी को नाम सेलेक्ट कर लिस्ट सामने रखें.