मसूरी:देहरादून-मसूरी मार्ग पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में वाहन सवार 5 लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से रेस्क्यू किया और एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा गया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
देहरादून मसूरी मार्ग पर स्कॉर्पियो गहरी खाई में गिरी, पांच घायल - Five injured in Mussoorie
मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में वाहन सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि मसूरी देहरादून मार्ग कब्रिस्तान चोपड़ासार के पास एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें सवार सुभाष पुत्र रामचंद्र, सुशीला पत्नी सुभाष, राजेंद्र पुत्र जग्गी राम, शकुंतला पत्नी वेद प्रकाश, अनीता पुनिया पत्नी चंद्र सिंह निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान घायल हो गए. जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
पढ़ें- ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने किया 8 लोगों को गिरफ्तार, छलका रहे थे जाम और हुक्के के छल्ले
उन्होंने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं. वहीं, घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है और घटना की जांच की जा रही है.