देहरादून:प्रदेश के राजकीय अस्पतालों (Uttarakhand Government Hospital) में अब मरीजों की विभिन्न पैथेलॉजी जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है. पहले जहां 207 जांच की जाती थी, वहीं अब 258 जांच निःशुल्क की जायेगी. राज्य के पर्वतीय जनपदों में खुशियों की सवारी का विस्तार करते हुये वाहनों की संख्या बढ़ायी जायेगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग में पुरानी हो चुकी एम्बुलेंस को शव वाहन के तौर पर इस्तेमाल किया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग को तबादला एक्ट से अलग रखने के लिये प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं.
स्वास्थ्य महानिदेशालय (Uttarakhand Directorate General of Health) में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister Dr Dhan Singh Rawat) डॉ. धन सिह रावत ने स्वास्थ्य विभाग को तबादला एक्ट से बाहर करने के लिये कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आती है, जहां पर चिकित्साकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ का स्थानांतरण जरूरत के अनुसार करना पड़ता है. स्वास्थ्य विभाग के तबादला एक्ट के अधीन होने से विभाग में स्थानांतरण को लेकर कठिनाईयां पैदा होती हैं.
पढ़ें-मॉनसून में संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, चलेगा जागरूकता अभियान