उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ शातिर को पकड़ा, खंगाल रही आपराधिक इतिहास

पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर चोर को पुलिस ने स्कूटी के साथ पकड़ा. पुलिस ने बताया कि चोर देहरादून का रहने वाला है, जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 10:24 AM IST

विकासनगर: पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को अरेस्ट किया है. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को स्कूटी समेत धर दबोचा. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही थी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई.

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने टीम की गठित:सीसीआई कॉलोनी राजवन पांवटा साहिब हिमाचल के रहने वाले सैफ अली ने अपनी स्कूटी चोरी होने के संबंध में कोतवाली विकासनगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया था. जिसको लेकर पुलिस ने टीम का गठन किया था और टीम चोर तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई थी. इसी क्रम में कोतवाली विकासनगर पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. मुखबिर की सूचना पर धोला तप्पड़ रोड पर चेकिंग के दौरान आरोपी शोयल (20) निवासी ग्राम खुशहालपुर थाना सहसपुर देहरादून को स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें-प्रेशर हॉर्न लगाकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान

पुलिस खंगाल रही आपराधिक इतिहास:थानाध्यक्ष विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त शोयल देहरादून की तरफ से आ रहा था. जिसे धोला तप्पड़ रोड पर चेकिंग के दौरान एक एक्टिवा स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर की सटीक सूचना के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details