उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा स्कूटी सवार, अस्पताल में चला रहा है इलाज - Scooty rider fell in a ditch in Mussoorie

मसूरी में एक स्कूटी सवार गहरी खाई में गिर गया. जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

scooty-rider-fell-in-deep-gorge-in-mussoorie
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी सवार

By

Published : Feb 23, 2022, 6:47 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 7:09 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में एक युवक स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पहुंची पुलिस और फायर सर्विस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने गहरी खाई से स्कूटी सवार को बाहर निकाला. घायल युवक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मैक्स अस्पताल भेजा गया.

मसूरी एसएसआई गुमान सिंह नेगी ने बताया कि मसूरी के एक होटल में कार्यरत कर्मचारी 30 वर्षीय रतन शर्मा पुत्र यशपाल शर्मा निवासी जम्मू-कश्मीर हाल निवासी बार्लोगंज मसूरी कल शाम किराए पर स्कूटी लेकर घूमने के लिए टिहरी बाईपास रोड की ओर निकला था.

पढ़ें-यति नरसिंहानंद गिरी का बड़ा बयान- 'हमने धर्म संसद में वही मुद्दे उठाये जो चुनाव में भाजपा उठा रही है'

इसी बीच अचानक उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन दल के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को गहरी खाई से निकाला. घायल के सिर पर गहरी चोट आई थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया गया है. होटल प्रबंधन को भी इस घटना की सूचना दे दी गई है.

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी स्कूटी सवार
Last Updated : Feb 23, 2022, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details