देहरादून:राजधानी देहरादून में थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के मोहकमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक स्कूटी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई. वहीं स्कूटी सवार युवक सुरक्षित बताया जा रहा है, लेकिन इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण ट्रेन लेट हो गई. इस दौरान रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा.
बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर मोहकमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक स्कूटी शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, इसलिए ट्रेन को वहीं रोकना पड़ा. घटना की सूचना पाकर देहरादून स्टेशन से रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इंजन को ठीक करने में ट्रेन के स्टाफ की मदद की. इस दौरान यात्रियों में हड़कंप की स्थिति रही. कई यात्री बीच में ही उतरकर अन्य वाहनों से अपने गंतव्य तक पहुंचे. स्कूटी चालक फरार बताया जा रहा है.