देहरादूनः उत्तराखंड में मानसून चरम पर है. ऐसे में अगले 36 घंटे भारी गुजरने वाले हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बारिश के मद्देनजर स्थानीय लोगों, यात्रियों और श्रद्धालुओं को अलर्ट रहने के साथ पूरी तरह एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, बुधवार को 12 वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. स्कूल बंद रखने के आदेश डीएम सी. रविशंकर ने जारी किया है.
देहरादून: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद बुधवार को बंद रहेंगे 12वीं तक के सभी स्कूल
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून डीएम ने बुधवार को 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
weather
उत्तराखंड में कई जगह मध्यम बारिश और कई जगह तेज बारिश का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की मानें तो गढ़वाल के अधिकतर जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. उधर, कुमाऊं के कुछ जिले भी तेज बारिश से प्रभावित रहेंगे. हालांकि, अगले 48 घंटों तक पूरे प्रदेश भर में बारिश का असर देखने को मिलेगा, लेकिन भारी से भारी बारिश कुछ जिलों में देखने को मिलेगी.