उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड शिक्षा विभाग की तैयारी पूरी, CM बोले- स्कूल खोलने में बरती जाएगी पूरी एहतियात

प्रदेश में इंटर और हाईस्कूल स्तर के स्कूल सोमवार से खुलने जा रहे हैं. इसके लिए स्कूलों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रदेश में अभिभावकों की इजाजत के बाद ही विद्यार्थी स्कूल आ सकेंगे. इसके साथ ही कोचिंग सेंटर्स को भी सोमवार से खोले जाने का निर्णय लिया गया है.

schools-will-be-opened-across-the-state-from-tomorrow
कल से प्रदेशभर में खुलेंगे स्कूल

By

Published : Nov 1, 2020, 6:06 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 7:44 AM IST

देहरादून/अल्मोड़ा/पौड़ी:उत्तराखंड में 2 नवंबर यानी सोमवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं. प्रदेश में 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए विद्यालयों को खोलने का कैबिनेट ने पहले ही निर्णय ले लिया था. मगर कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते फिलहाल स्कूलों को खोले जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी स्कूलों को खोले जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने साफ किया है कि 2 नवंबर से दसवीं और बारहवीं के लिए स्कूल खोले जाएंगे. स्कूलों के साथ सोमवार से ही कोचिंग सेंटर खोलने का भी फैसला लिया गया है.

अभिभावकों की इजाजत के बाद ही स्कूल आ सकेंगे विद्यार्थी

प्रदेश में 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खुल रहे हैं. गाइड लाइन के अनुसार 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों को अभिभावकों की अनुमति के बाद ही स्कूल आने की इजाजत होगी.

उत्तराखंड में कल से खुलेंगे स्कूल

कोचिंग सेंटर भी सोमवार से खोले जाने का निर्णय

स्कूलों के साथ ही कोचिंग सेंटर भी सोमवार से खुल रहे हैं. जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूलों की गाइडलाइन के अनुसार ही कोचिंग सेंटर भी खोले जा रहे हैं. खास बात यह है कि कोचिंग सेंटर में आने वाले छात्रों को भी अभिभावकों की इजाजत के बाद ही सेंटर्स पर आने की अनुमति होगी.

निजी स्कूल छात्रों की जिम्मेदारी लेने को नहीं तैयार

प्रदेश में स्कूल खोले जाने को लेकर भले ही सरकार तैयार हो मगर निजी स्कूल इसके लिए तैयार नहीं दिख रहे हैं, अब भी निजी स्कूल संचालक छात्रों की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं. संचालकों का साफ कहना है कि छात्रों के कोविड-19 से ग्रसित होने पर उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. प्रशासन या शिक्षा विभाग स्कूलों में की गई तैयारी की निगरानी कर सकता है लेकिन इसके बाद भी यदि छात्रों में संक्रमण होता है तो विद्यालयों को इसका दोषी नहीं बनाया जा सकता.

कल से प्रदेशभर में खुलेंगे स्कूल

अभिभावक संघ फिलहाल स्कूलों को खोलने के खिलाफ

स्कूलों को खोले जाने को लेकर अभिभावक संघ अभी इसके खिलाफ है. संघ के मुताबिक संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में स्कूलों को फिलहाल नहीं खोला जाना चाहिए. बोर्ड की कक्षाओं को खोलने का निर्णय यदि करना है तो केवल परीक्षा के दौरान ही छात्रों को बुलाया जाये. अभिभावक संघ के मुताबिक अभी 90 प्रतिशत से ज्यादा अभिभावक अपने छात्रों को स्कूलों में नहीं भेजना चाहते हैं.

स्कूल खुलने के बावजूद ऑनलाइन क्लासेज रहेगी जारी

प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद भी ऑनलाइन कक्षाएं भी संचालित की जाएंगी. ऐसा उन छात्रों के लिए किया जा रहा है जो स्कूल नहीं आना चाहते हैं. विद्यालयों को छात्रों पर स्कूल आने के लिए दबाव नहीं बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

अल्मोड़ा में स्कूलों को किया गया सैनिटाइज

अल्मोड़ा में भी सोमवार से हाईस्कूल व इंटर स्तर की कक्षाओं वाले स्कूलों को खोलने की पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं. स्कूल खोलने से पहले जनपद के सभी हाईस्कूल व इंटर स्तर के स्कूलों को रविवार को सैनिटाइज किया जा चुका है. पौड़ी में भी आज सभी विद्यालयों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही बच्चों के बैठने के लिए भी उचित दूरी के साथ सीटों की व्यवस्था की जा रही है.

पौड़ी के स्कूलों में नहीं होगी प्रार्थना

मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बताया कि सरकार व विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार 2 नवम्बर से हाइस्कूल व इंटरमीडिएट स्तर के स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूल खोलने से पहले उन्हें सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 265 स्कूल राजकीय , 33 स्कूल अशासकीय और 14 स्कूल प्राइवेट हैं.

पढ़ें- महाकुंभ के चलते संवर रहा हरिद्वार, दीवारों पर नजर आएगी भारतीय संस्कृति की झलक

इन सभी स्कूलों को समग्र शिक्षा अभियान के फंड से सैनिटाइज किया गया है. वहीं छात्रों के स्कूल पहुंचने पर उनके हाथों को सैनिटाइज करने की भी उचित व्यवस्था की जा चुकी है. इसके अलावा प्रत्येक विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था की जा चुकी है.

पौड़ी के स्कूलों में नहीं होगी प्रार्थना

पौड़ी के अपर निदेशक माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ने भी स्कूलों को खोलने के दौरान एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने निर्देश दिये हैं कि स्कूलों में प्रार्थना नहीं करवाई जायेगी. बच्चों को गेम्स से दूर रखा जाएगा. इसके साथ ही स्कूल पहुंचने वाले बच्चों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखने के भी निर्देश दिए गये हैं. जबकि स्कूल खुलने से पहले आज सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साफ सफाई के इंतजामों के साथ कल से स्कूल खोलने की अब तैयारी है फिलहाल पूरी की जा चुकी है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 7:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details