देहरादून:लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान परेड ग्राउंड के आसपास जीरो जोन रहेगा. जिसको ध्यान में रखते हुए प्रिंसिपल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन ने कल स्कूलों में निर्धारित समय से 2 घंटे पहले छुट्टी करने की घोषणा की है.
जानिए, PM मोदी के आने से पहले क्यों खिले स्कूली बच्चों के चेहरे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के चलते जहां एक तरफ जीटीसी हेलीपैड से लेकर परेड मैदान तक एक घंटे पहले ही जीरो जोन कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ रूट डायवर्ट होने की वजह से शहर में जाम की समस्या भी बनी रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के चलते जहां एक तरफ जीटीसी हेलीपैड से लेकर परेड मैदान तक एक घंटे पहले ही जीरो जोन कर दिया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ रूट डायवर्ट होने की वजह से शहर में जाम की समस्या भी बनी रहेगी. ऐसे में स्कूली छात्र-छात्राओं को इस दौरान असुविधा न हो, इसके लिए कल शुक्रवार को सभी स्कूलों में 12 बजे ही छुट्टी कर दी जाएगी.
बता दें कि सामान्य तौर पर राजधानी देहरादून के सभी स्कूलों में दिन के लगभग 2 बजे छुट्टी होती है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को देखते हुए शुक्रवार को जल्दी छुट्टी की जा रही है.