उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ठंड का सितम: 12 जनवरी तक बढ़ी 8वीं क्लास के बच्चों की छुट्टियां, DM ने दिए आदेश

मौसम विभाग द्वारा आठ जनवरी को भारी बर्फबारी और इसके बाद शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में भी भारी ठंड पड़ रही है.

Dehradun news
8वीं क्लास तक बढ़ी बच्चों की छुट्टियां

By

Published : Jan 8, 2020, 11:27 AM IST

देहरादून: बढ़ती ठंड के प्रकोप के कारण देहरादून के सभी स्कूलों में आठवीं क्लास तक बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने 8वीं क्लास तक शीतकालीन अवकाश की अवधि 12 जनवरी तक बढ़ा दी है. वहीं, 9 से 12वीं क्लास के छात्र पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही स्कूल आएंगे.

गौर हो कि मौसम विभाग द्वारा आठ जनवरी को भारी बर्फबारी और इसके बाद शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में भी भारी ठंड पड़ रही है. ऐसे में मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है. ये भी निर्देशित किया गया है कि आदेश का पालन न करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-थाना दिवस पर कोतवाली पहुंचे स्कूली बच्चे, कामकाज की ली जानकारी

बता दें कि उत्तराखंड में शुरू हुआ बारिश और बर्फबारी का दौर तीसरे दिन भी जारी है. बर्फबारी और बारिश से प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज (8 जनवरी) के लिए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेश के कई शहरों में शीत या तीक्ष्ण शीत दिवस होने की संभावना है. वहीं, 1800 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details