देहरादून: बढ़ती ठंड के प्रकोप के कारण देहरादून के सभी स्कूलों में आठवीं क्लास तक बच्चों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. जिलाधिकारी सी रविशंकर ने 8वीं क्लास तक शीतकालीन अवकाश की अवधि 12 जनवरी तक बढ़ा दी है. वहीं, 9 से 12वीं क्लास के छात्र पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही स्कूल आएंगे.
गौर हो कि मौसम विभाग द्वारा आठ जनवरी को भारी बर्फबारी और इसके बाद शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी के कारण निचले इलाकों में भी भारी ठंड पड़ रही है. ऐसे में मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है. ये भी निर्देशित किया गया है कि आदेश का पालन न करने वाले स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.