उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल चले हम: 6 और 8वीं के बच्चों हो जाओ तैयार, 16 अगस्त से खुलेंगे पाठशाला

उत्तराखंड में आगामी 16 अगस्त से कक्षा 6 से 8वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाएंगे.

school
स्कूल

By

Published : Aug 14, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 10:00 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में गिरावट के बाद बीती 2 अगस्त से कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं. अब आगामी 16 अगस्त से जूनियर हाई स्कूल यानी कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूलों को खोला जा रहा है.

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि कोरोनाकाल में खोले जा रहे स्कूलों को छात्र संख्या के अनुसार ₹400 से ₹1000 की विशेष ग्रांट भी दी जा रही है. वहीं, आने वाले सोमवार से प्रदेश के 4,100 जूनियर हाई स्कूलों में कोविड-19 का पालन करते हुए छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लासेस शुरू कर दी जाएंगी. हालांकि छात्र अभिभावकों की रजामंदी से ही स्कूल आ सकेंगे. जो छात्र स्कूल नहीं आएंगे, उनके लिए ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी.

ये भी पढ़ेंःअभिभावकों में कोरोना का डर बरकरार, महज 55 फीसदी छात्र पहुंच रहे स्कूल

बता दें कि स्कूलों को खोलने से पहले शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी स्कूलों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके तहत सभी सरकारी स्कूलों में सैनिटाइजर, मास्क सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा चुकी हैं. वहीं, बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आने वाले समय में भी हर शनिवार और रविवार को सैनिटाइजेशन के कार्य के चलते सभी स्कूल पूर्ण रूप से बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ेंःस्कूल खुलते ही कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ा! अब तक 211 छात्र संक्रमित

हिमाचल में अब तक 211 छात्र संक्रमितः पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में अभी तक 211 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. हिमाचल में शिक्षण संस्थानों को 2 अगस्त से खोला गया था, लेकिन स्कूल खुलने के एक हफ्ते बाद ही 52 बच्चे कोविड की चपेट में आ गए थे. ऐसे में 10 अगस्त को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को दोबारा से बंद करने का फैसला लेना पड़ा.

ऐसे में उत्तराखंड में भी कोविड को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. जबकि, विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई है. ये भी बताया जा रहा है कि तीसरी लहर में कोरोना सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करेगा. इन सबके मद्देनजर स्कूलों को खोलने का फैसला सरकार के लिए चुनौती पैदा कर सकता है.

Last Updated : Aug 14, 2021, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details