देहरादून:प्रदेश में बढ़तेकोरोना के मामलों के बीच सरकार ने एक बार फिर शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की ओर से यह साफ किया गया है कि ऑनलाइन कक्षाएं के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे सभी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे.इसके अलावा अन्य किसी भी मदों में फीस वसूली गई तो संबंधित स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से लगातार ऑनलाइन कक्षाएं के नाम पर स्कूलों की मनमानी की शिकायतें सामने आ रही थी.जिसमें अभिभावकों की ओर से यह शिकायत लगातार की जा रही है. स्कूल प्रबंधन ऑनलाइन क्लास के नाम पर छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य मदों में भी फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं.इसके साथ ही फीस न जमा कर पाने की स्थिति में छात्र को ऑनलाइन क्लास से बाहर करने की चेतावनी दे रहे हैं.
ऑनलाइन कक्षा के लिए केवल ट्यूशन फीस लेंगे स्कूल: शिक्षा सचिव
शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम की ओर से यह साफ किया गया है कि ऑनलाइन कक्षाएं के माध्यम से बच्चों को पढ़ा रहे सभी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले सकेंगे. ऐसा फैसला अभिभावकों की शिकायतों को बाद लिया गया है.
ट्यूशन फीस ही लेगें स्कूल
पढ़े:केंद्र ने उत्तराखंड को दिए 3000 रेमडेसिविर इंजेक्शन, इसलिए हैं उपयोगी
ऐसे में शिक्षा सचिव की ओर से अब ये साफ किया गया है कि सिर्फ ऑनलाइन क्लास कराने वाले स्कूल ही बच्चों से फीस ले सकेंगे. वह भी सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकेंगे. इसके अलावा जो स्कूल ऑनलाइन क्लास नहीं करा रहे हैं.उन्हें छात्रों से किसी भी तरह की फीस लेने का अधिकार नहीं होगा.ऐसा करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.