विकासनगर: कालसी ब्लॉक के साहिया पाटन का प्राथमिक आदर्श विद्यालय की स्थिति पिछले एक साल से बदहाल बनी हुई है. स्कूल की क्षतिग्रस्त दीवार छात्र-छात्राएं के लिए खतरा बना हुआ है. वहीं, विभाग की अनदेखी के चलते कभी भी स्कूली बच्चे हादसे का शिकार हो सकते हैं.
कालसी ब्लॉक के आदर्श प्राथमिक विद्यालय साहिया पाटन की बाउंड्री वॉल बीते 1 साल से क्षतिग्रस्त है. स्कूल में लगभग 39 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. विगत वर्ष आपदा से दीवार क्षत्रिग्रस्त हो गई थी. जिस कारण से यहां पर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हर समय खतरा मंडराता रहता है. वहीं, बारिश के समय दीवार लगातार खतरे का कारण बनी हुई है, लेकिन अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं
ये भी पढ़ें:नागपंचमी पर्व: देवभूमि के इस गांव में सांप के काटने पर लोग नहीं कराते इलाज, ऐसे उतर जाता है जहर
इस संबंध में स्कूल की प्रधानाचार्य शिब्बी रानी ने बताया कि बीते वर्ष आपदा से स्कूल की दीवार ढह गई थी. इसकी सूचना खंड कार्यालय को दी जा चुकी है. साथ ही उपशिक्षा अधिकारी द्वारा इसका संज्ञान भी लिया गया है. विद्यालय द्वारा पत्र के माध्यम से खंड विकास अधिकारी और उप शिक्षा अधिकारी को अवगत करवा दिया गया है.
उपशिक्षा अधिकारी पूजा नेगी दानू ने बताया कि ये कार्य ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के तहत किया जाना है. शिक्षा विभाग द्वारा बाउंड्री वॉल के लिए पहले बजट स्वीकृत हुआ करता था, लेकिन वर्तमान में व्यवस्थाएं बदल गई हैं.