उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: छात्र की मौत से स्कूल में मचा हड़कंप, विसरा रिपोर्ट खोलगी राज - Mussoorie News

दसवीं के छात्र की शनिवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.छात्र का पोस्टमार्टम कर विसरा को संरक्षित कर लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा.

रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा.

By

Published : Jul 1, 2019, 11:54 AM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी के एक प्रतिष्ठित स्कूल के 10वीं के एक छात्र की शनिवार देर शाम अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मसूरी कम्युनिटी अस्पताल पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से स्कूल प्रशासन के हाथ-पैर फूले हुए हैं. फिलहाल परिजनों द्वारा कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है.

मसूरी के वायनबर्ग एलेन स्कूल के दसवीं के छात्र की बीते शनिवार को तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. दारोगा योगेश पाल ने बताया कि छात्र हर्षित मार्के इन(16), निवासी ऋषिकेश को तबीयत बिगड़ने के बाद मसूरी कम्युनिटी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी.

उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा स्कूल प्रशासन पर किसी तरीके का आरोप नहीं लगाया गया है, ना ही कोई शिकायत की गई है. वहीं मृतक छात्र के परिजनों द्वारा जिलाधिकारी से पोस्टमार्टम ना कराने की गुहार लगाई गई थी. जिसे जिलाधिकारी ने मना कर दिया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही छात्र की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

छात्र की मौत से स्कूल प्रबंधन में मचा हड़कंप.


शिक्षकों का क्या कहना है

वहीं स्कूल के शिक्षक प्रदीप ने बताया कि छात्र स्कूल की बोर्डिंग में रहता था. साथ ही छात्र काफी होनहार और फुटबॉल का बेहतर खिलाड़ी था. शनिवार देर रात को अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और वह कमरे के बाहर कॉरिडोर में गिर गया था. जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

रिपोर्ट के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा

वहीं डॉक्टर वीरेंद्र पाल ने बताया कि उनके द्वारा छात्र का पोस्टमार्टम कर विसरा को संरक्षित कर लिया गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के स्पष्ट कारणों का पता लग पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details