उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूल सिक्योरिटी गार्ड ने पेड़ से लटक कर दी जान, जांच में जुटी पुलिस - देहरादून पुलिस की कार्रवाई

देहरादून में एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

suicide
suicide

By

Published : Aug 12, 2021, 2:43 PM IST

देहरादून: नया गांव अनार वाला में एक व्यक्ति ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि, देहरादून के नया गांव अनार वाला निवासी जसवंत सिंह (41) सेंट जोसेफ स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड था. सुबह परिजनों ने देखा कि घर के बाहर पेड़ से जसवंत सिंह का शव लटका हुआ है. आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

पढ़ें:'जामताड़ा' के साइबर अपराधी समेत पुणे से दो अरेस्ट, लोगों को लगा चुके करोड़ों की चपत

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की. लेकिन मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जिसके चलते पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक पिछले तीन दिनों से अपनी नौकरी पर नहीं गया था और वह अत्यधिक शराब का सेवन कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details