देहरादून :सूबे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद से ही भारी बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. वहीं उत्तरकाशी और टिहरी में बादल फटने से भारी तबाही मची है. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए कई जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ियों समेत कक्षा एक से 12 तक के सभी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने के आदेश दिये गये हैं.
देहरादून
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिले में क्लास वन से 12 तक के सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर 19 अगस्त 2019 को एक दिन का अवकाश घोषित किया है. उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को जिलों में आदेशों का अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं.
पढे़ं-पुण्यतिथि: अब इंद्रमणि बडोनी के नाम से जाना जाएगा ऋषिकेश का नटराज चौक
हरिद्वार
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेन्द्र चौधरी ने भी कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी के आदेश दिये हैं. वहीं सभी तहसील के एसडीएम और तहसीलदारों को भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गये हैं. साथ ही जिले के सभी कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से कार्यालयों में मौजूद रहने के निर्देश भी दिये गये हैं.
बागेश्वर
बारिश के अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर डीएम रंजना राजगुरु ने भी सोमवार को जिले के 12वीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है. साथ ही डीएम द्वारा सभी अधिकारियों को मुख्यालय में ही रहने और 24 घंटे मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए हैं.