देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 31 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. इसके साथ ही स्विमिंग पूल और वाटर पार्क भी 31 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं 31 जनवरी तक सभी तरह की रैलियों और प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी. पूरे प्रदेश में रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Uttarakhand Night Curfew Updates) लागू रहेगा. सभी प्रतिष्ठान और दुकानें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलेंगी.
इसके अलावा जिम, शॉपिग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पा और सैलून आदि 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ ही खुलेंगे. वहीं खेल संस्थान, स्टेडियम और खेल के मैदान भी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे. स्टेडियम और खेल के मैदान में कोविड प्रोटोकॉल के साथ खेलने के उपयुक्त मानक खेल विभाग अपने स्तर पर जारी करेगा. वहीं केंद्र और राज्य सरकार के निकाय द्वारा आयोजित परिक्षाओं के संचालन की अनुमति होगी.