देहरादून:देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा हैंड सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग कर रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले 10 से 15 दिनों में प्रदेश की राजधानी देहरादून में भी हैंड सैनिटाइजर और मास्क की डिमांड काफी बढ़ चुकी है.
ईटीवी भारत ने जब दून के कुछ स्थानीय केमिस्टों से हैंड सैनिटाइजर और मास्क की उपलब्धता के विषय में बात की तो उनका कहना था कि पिछले 10 से 15 दिनों में हर दूसरा व्यक्ति हैंड सैनिटाइजर और मास्क की डिमांड कर रहा है. ऐसे में उनके पास अब डिटॉल, लाइफ बॉय जैसी बड़ी कंपनियों के हैंड सैनिटाइजर की कमी होने लगी है. इन नामी कंपनियों के हैंड सैनिटाइजर की डिमांड ज्यादा और आवक कम होने की वजह से वह अन्य कंपनियों के सैनिटाइजर बेच रहे हैं.