देहरादून: आरक्षण और रोस्टर में हुए बदलाव को लेकर उत्तराखंड एससी, एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन ने नगर निगम टाउन हॉल में प्रदेश स्तरीय बैठक की. बैठक में फेडरेशन से जुड़े कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों ने सरकार के किए गए बदलाव का पुरजोर विरोध किया. कार्यक्रम में भगवानपुर विधायक ममता राकेश भी पहुंची, जहां उन्होंने फेडरेशन और समाज के साथ खड़े रहने की बात कही और जरूरत पड़ने पर आंदोलन में साथ निभाने का वादा भी किया.
बता दें कि सूबे की त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश में सीधी भर्ती के पदों पर आरक्षण रोस्टर नए सिरे से जारी किया है. जिसके बाद उत्तराखंड में एससी-एसटी इम्पलाइज फेडरेशन और सामान्य, ओबीसी इम्पलाइज फेडरेशन आमने-सामने आ गए हैं. सवर्ण समाज को सीधी भर्ती के पदों पर 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने नए सिरे से सीधी भर्ती के लिए आरक्षण का रोस्टर तैयार किया है.