उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

SC/ST एंप्लाइज फेडरेशन का दावा, बजट सत्र में करेंगे दिन रात काम - Budget Session

एससी/एसटी एंप्लाइज फेडरेशन ने सरकार को आश्वासन दिया है कि एससी/एसटी कर्मचारी बजट सत्र में पूरी मेहनत से दिन रात काम करेंगे. इसके साथ ही जनरल ओबीसी संगठन के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा दिए गए गैरजिम्मेदराना बयान पर कार्रवाई करने की मांग की है.

dehradun
SC/ST एंप्लाइज फेडरेशन

By

Published : Mar 2, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:02 PM IST

देहरादून: एससी/एसटी एंप्लाइज फेडरेशन ने जनरल-ओबीसी वर्ग के कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल के चलते गैरसैण में होने वाले बजट सत्र पर कोई असर नहीं होने का दावा किया है. एससी/एसटी एंप्लाइज फेडरेशन ने कहा कि हम आश्वस्त करते हैं कि एससी/एसटी कर्मचारी बजट सत्र में तन-मन-धन से सरकार के साथ हैं, वह चाहे उनकी ड्यूटी कहीं भी लगा दें वह उसका पूरी तरीके से जिम्मेदारी लेते हैं और दिन रात काम करेंगे.

एससी/एसटी एंप्लाइज फेडरेशन के अध्यक्ष करमचंद ने कहा कि जिस तरीके से जनरल ओबीसी संगठन के अध्यक्ष दीपक जोशी बयान दे रहे हैं कि वह उत्तराखंड के बजट सत्र में विरोध प्रदर्शन करेंगे. यह बड़ा ही गैर जिम्मेदार बयान दिया है. उन्होंने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से कहा है कि कहीं पर भी बजट सत्र में जनरल ओबीसी कर्मचारियों की ड्यूटी ना लगाई जाए. SC/ST कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई जाए. हम सरकार से मांग करते हैं कि इस तरह के संगठनों पर कार्रवाई की जाए.

SC/ST एंप्लाइज फेडरेशन

ये भी पढ़े:खटीमाः ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीज किया गया डीजे और प्रचार वाहन

करमचंद सिंह ने कहा की दीपक जोशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर केवल एससी-एसटी कर्मचरियों को बजट सत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है. यह कर्मचारियों को जातिगत आधार पर बांटने की कोशिश है. इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए साथ ही मान्यता प्राप्त संगठन आरक्षण का विरोध में बयानबाजी कर रहे है. ऐसे संगठनों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details