देहरादून:राजधानी में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला थाना पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत मोहब्बेवाला का है, जहां कुछ लोगों ने बैंकों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए ठग लिए. जिसके बाद शाखा प्रबंधक ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऐसे हुई ठगी
दरअसल, देहरादून स्थित एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक को फोन आया था, जिसपर ठगों ने खुद को कार शोरूम मालिक बताकर दो अलग-अलग बैंक खातों में लाखों रुपए ट्रांसफर करवा लिए. वहीं, बैंक ने शोरूम मालिक को वीआईपी ग्राहक मानते हुए उनकी ओर से किसी को भी भेजे बिना ही फोन पर ट्रांजैक्शन कर दिया. लेकिन जब शाम को शोरूम के फाइनेंस मैनेजर बैंक पहुंचे तब पूरे मामले का खुलासा हुआ.
पढ़ें- देहरादून: बिल्डर्स पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, रुपए लेने के बाद भी नहीं दिया फ्लैट
ठग ने बताया शोरूम डायरेक्टर
मोहब्बेवाला स्थित एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक अंजिल कुशवाहा ने बताया कि 1 महीने पहले उनकी शाखा में तैनाती हुई है. बैंक शाखा में ही काम करने वाली एक महिला के मोबाइल पर फोन आया और फोनकर्ता ने खुद को मोहब्बेवाला स्थित बी एम ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड का डारेक्टर बताया. महिला ने उनकी बात शाखा प्रबंधक से भी कराई. फोन करने वाले ने खुद को सचिन अजमानी बताते हुए शाखा प्रबंधक से उनका फोन नंबर लिया और अपना नंबर दे दिया. जिसपर शाखा प्रबंधक ने वीआईपी ग्राहक होने के नाते सचिन आजमानी के नाम से नंबर सेव कर लिया.