देहरादून:आज सावन माह की शिवरात्रि है. वैसे तो हर माह शिवरात्रि आती है, लेकिन सावन और फाल्गुन महीने की शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है. सावन माह की शिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक काफी खास माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की सच्चे मन से उपासना करने से हर मुराद पूरी होती है. इस मौके पर ईटीवी भारत संवाददाता ने देहरादून के पौराणिक टपकेश्वर महादेव मंदिर की स्थिति का जायजा लिया.
शिवरात्रि के पर्व पर शिवालय हर-हर महादेव के बोल से गूंज रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में कम भीड़ देखने को मिल रही है. इस दौरान लोग सोशल-डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे. वहीं कोरोना संकट के बीच भक्त टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंच रहे हैं, लेकिन उनकी संख्या बेहद कम है. मंदिर परिसर में कोविड-19 देखते हुए विशेष सावधानियां बरती जा रही हैं. लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार सोशल- डिस्टेंसिंग और गाइडलाइंस का पालन करने को कहा जा रहा है. वहीं, मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए गोले बनाए गए हैं. मंदिर परिसर में पूजा के लिए बारी-बारी से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है.