देहरादून: सावन का महीना हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र महीना माना गया है. सावन को श्रावण भी कहते हैं. सावन के महीने को हिंदू कैलेंडर के अनुसार 5वां महीना माना गया है. पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास का समापन 24 जुलाई को शक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि को हो चुका है. 25 जुलाई से श्रावण यानी सावन का महीना आरंभ होगा. सावन 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
सावन मास का महत्व: सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. शिवभक्तों के लिए सावन महीना सबसे प्रिय महीना माना गया है. सावन के महीने में ही पवित्र कांवड यात्रा का आयोजन किया जाता है. मान्यता है कि सावन के महीने में पूजा करने से भगवान शिव बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं. भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार: 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. सावन मास में सोमवार को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. सोमवार का दिन भगवान शिव का प्रिय दिन माना गया है. इसीलिए सावन के सोमवार को विशेष माना गया है. भगवान शिव का महीना होने के कारण पूरे माह में शिवजी की विशेष पूजा-आराधना की जाती है. शिवभक्तों के लिए यह महीना अपने आराध्य देव की भक्ति और उनकी कृपा पाने के लिए विशेष होता है.
सावन के सोमवार की तारीखें
- पहला सोमवार 26 जुलाई 2021 को है.
- दूसरा सोमवार 2 अगस्त 2021 को है.
- तीसरा सोमवार 9 अगस्त 2021 को है.
- चौथा सोमवार 16 अगस्त 2021 को है.