उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निजी संस्था ने की 'मिट्टी बचाओ अभियान' की शुरुआत, लोगों से की आगे आने की अपील

एक निजी संस्था ने पर्यावरण बचाओ अभियान की तर्ज पर मिट्टी बचाओ अभियान शुरू किया है. संस्था ने इस अभियान की शुरुआत विश्व पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर मिट्टी बचाओ अभियान से की.

dehradun
देहरादून

By

Published : Apr 22, 2022, 10:55 AM IST

देहरादून: मिट्टी बचाओ अभियान की शुरुआत देहरादून की एक संस्था ने की है. हिमवंत फाउंडेशन सोसाइटी नाम की एक संस्था ने विश्व पृथ्वी दिवस की पूर्व संध्या पर मिट्टी बचाओ अभियान की शुरुआत की. इस संस्था का मानना है कि लोग पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाते हैं, लेकिन जब मिट्टी ही नहीं रहेगी को पेड़ कहां लगाएंगे? इसलिए मिट्टी को भी बचाना है.

हिमवंत फाउंडेशन सोसाइटी की अध्यक्ष संगीता थपियाल ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस, पर्यावरण संरक्षण के लिए मनाया जाता है. पर्यावरण का मूल तत्त्व धरती या मिट्टी ही है. ऐसे में उनकी संस्था ने मिट्टी बचाओ और मिट्टी की उर्वरता को बनाए रखने पर जोर दिया है.
पढ़ें- दून अस्पताल में लंबे समय से रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं, जानिए कारण

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भूस्खलन, भूमि कटाव, जंगलों में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसको कि मिट्टी संरक्षण के द्वारा ही बचा जा सकता है. उन्होंने न सिर्फ सरकार से मिट्टी को संरक्षित करने की अपील की है बल्कि आम जनता से भी धरती का ध्यान रखने की अपील की है. क्योंकि आज के समय मे खनन सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details