देहरादून: पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा (Animal Husbandry Minister Saurabh Bahuguna) ने पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस (Lumpy virus spreading in animals) को लेकर विधानसभा स्थित कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में मंत्री ने कहा उत्तराखंड में अब तक कुल 20,505 लंपी वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. जिनमें से 8,028 पशु स्वस्थ हो चुके हैं और 341 पशुओं की लंपी रोग से मृत्यु हो गई है.
उन्होंने कहा लंपी रोग से पशुओं की स्वस्थ होने की दर (recovery rate of animals from lumpi disease) 40% तथा मृत्यु दर 1.6% है. मंत्री ने कहा प्रदेश में लंपी रोग की मॉनिटरिंग (Lumpy disease monitoring) के लिए सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. उन्होंने कहा पशुओं के 6 लाख टीके उपलब्ध हैं, 5 लाख 80 हजार टीके प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वितरित किए जा चुके हैं. राज्य सरकार ने 4 लाख टीकों का ऑर्डर दिया है.
ये भी पढ़ें:खराब परफॉर्मेंस पर धामी सरकार का कड़ा फैसला, HC से उप-महाधिवक्ता और ब्रीफ होल्डर हटाए गए