देहरादून:विधानसभा चुनाव-प्रचार के लिए देहरादून पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आज उत्तराखंड में जिस प्रकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्थिति बदहाल है, उसका सीधा जवाब अब जनता देगी. जैन ने कहा कि उत्तराखंड के कई लोग दिल्ली में रहते हैं और आते-जाते रहते हैं. इसलिए मतदान करने से पहले एक बार उत्तराखंड के लोग अपने दिल्ली में रहने वाले लोगों और रिश्तेदारों से पूछें की दिल्ली में कितना विकास हुआ है. उनसे पूछने के बाद यहां पर आम आदमी पार्टी को अपना वोट दें.
देहरादून पहुंचे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने डोईवाला सहित धर्मपुर और रायपुर में आम आदमी प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर वोट मांगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक बार आम आदमी पार्टी को चुनें तो अगली बार उत्तराखंड की जनता स्वयं ही आप को बहुमत से जिताएगी. चुनाव-प्रचार के बाद दिल्ली के काबीना मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि भाजपा को जो 60 पार का नारा था, वह अब धूमिल हो गया है. क्योंकि प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है. साथ ही जैन ने उत्तराखंड में इस बार के चुनाव में 45 सीटों पर जीत का दम भरा और कहा कि आज प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस एक ही पार्टी बनकर रह गई हैं.