उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए सतपाल महाराज ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र - Cabinet Minister Satpal Maharaj wrote a letter to the Defense Minister

देहरादून में ऑक्सीजन उत्पादन के लिए सतपाल महाराज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है.

Satpal Maharaj wrote letter to Defense Minister for oxygen production in Dehradun
महाराज ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : May 9, 2021, 10:04 PM IST

देहरादून: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड एलाइड साइंसेस (आईएनएमएएस) ने डॉ रेड्डी लैब्स, हैदराबाद के साथ मिलकर एंटी- कोविड 19 दवा 2-deoxy-D-ग्लूकोज (2-DG) बनाई है. कोरोना की इस ओरल दवा को (डीसीजीआई) ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ सिंह समेत अभियान से जुड़े सभी प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों को फोन पर बधाई दी है.

पर्यटन मंत्री ने कहा निश्चित रूप से यह दवा कोरोना वायरस के उपचार में कारगर सिद्ध होगी. उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे. हम जीतेंगे, महामारी हारेगी. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना के उपचार के लिए दून में ऑक्सीजन उत्पादन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है.

सतपाल महाराज की प्रदेशवासियों से अपील.

पढ़ें-लंदन पहुंचे पूनावाला बोले- वैक्सीन के लिए मिलीं धमकियां, जल्द करेंगे बड़ा ऐलान

सतपाल महाराज ने क‌हा कि बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन की भी डिमांड बढ़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि देहरादून स्थित ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री (ओएलएफ) में पहले नाइट्रोजन गैस का उत्पादन किया जाता था. लेकिन वर्तमान में उत्पादन बंद किया गया है. ऐसे में संकट के इस समय में ओएलएफ में ऑक्सीजन का उत्पादन कर कोरोना मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकता है.

पढ़ें-18+ आयु वर्ग के वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रिलीज

साथ ही उन्होंने कहा कि ऑर्डनरी फैक्ट्री देहरादून (ओएफडी) में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का भी निर्माण किया जा सकता है. इसके लिए मंत्री सतपाल महाराज ने मांग करते हुए कहा कि दून में जल्द ऑक्सीजन उत्पादन और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया जाए.

पढ़ें-70 साल में मिली स्वास्थ्य संरचना की विरासत पर्याप्त नहीं, राजनीति न करें : कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेशवासियों से की अपील

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी प्रदेश वासियों से भी अपील किया है कि एक छोटे गांव से लेकर राज्य के सभी लोगों मिलजुल कर संघर्ष करना है. ताकि हम कोरोना शिकस्त दे सकें. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि हम सभी लोगों की गलती की वजह से एक बार फिर कोरोना संक्रमण फैला है.

पढ़ें-ईटीवी भारत रियलिटी चेक : सांसद ने देर रात सुनी फरियाद, पेश की नजीर

लोग हुए लापरवाह, फैला संक्रमण

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि लोग शादियों में जाते हैं तो उस दौरान मास्क पहने होते हैं. लेकिन जब भोजन कर रहे है तो मास्क को उतार देते हैं. यह वही समय होता है जब संक्रमण सबसे ज्यादा होता है. यही नहीं, लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन का ध्यान न रखने के साथ ही जरूरत के समय मास्क नहीं पहना. जिस वजह से ही संक्रमण, इतना ज्यादा हो गया है.

पढ़ें-कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं

पर्यटन गतिविधि से जुड़े व्यवसायियों को लगेगी वैक्सीन

महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान पर्यटन से जुड़े जो व्यवसायी और टूरिज्म कोरोना वॉरियर्स हैं. उनको भी वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि, अभी फिलहाल चार धाम की यात्रा को कोविड की वजह से रोका गया है, लेकिन यह पूरी तरह से स्थगित नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details