देहरादून:वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के मामले उत्तराखंड राज्य में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडरों की जरूरत बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए राज्य सरकार लगातार कोशिश में जुटी हुई है, ताकि जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा सके. वहीं, उत्तराखंड में ऑक्सीजन सिलेंडरों की फिलिंग क्षमता को बढ़ाए जाने को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री प्रकाश जावेड़कर को पत्र लिखा है.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पत्र के माध्यम से जिक्र किया है कि हरिद्वार भेल द्वारा 3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन फिलिंग किए जा रहे हैं. ये सिलेंडिर उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी सप्लाई किए जाते हैं. इस कारण उत्तराखण्ड में ऑक्सीजन की समुचित आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसी परिस्थिति में जनहित में भेल में उत्पादित होने वाले ऑक्सीजन सिलेंडरों की फिलिंग क्षमता को 10 हज़ार तक बढ़ाया जाए. ताकि उत्तराखंड में भी ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति हो सके.