उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल महाराज ने सीमांत गांवों को इनर लाइन से हटाने की मांग, अमित शाह को लिखा पत्र

1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद बने हालात के मद्देनजर भारत सरकार ने चमोली के इनर लाइन क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था. लंबे समय से इस प्रतिबंध को हटाने की मांग की जा रही हैं.

सतपाल महाराज

By

Published : Aug 11, 2019, 7:48 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि सीमांत गांवों को इनर लाइन (आंतरिक सुरक्षा रेखा) से हटाकर पर्यटन के लिए खोला जाए. पर्यटन मंत्री ने कहा कि मलारी, बम्पा और नीति घाटी में मौजूद आखिरी गांव को इनर लाइन से हटाया जाए, ताकि नीति घाटी के पास मौजूद टिंबरसैंण माहदेव जहां अमरनाथ की तरह स्वनिर्मित शिवलिंग बनता है, श्रद्धालु उसके दर्शन कर सकें. इसको लेकर पर्यटन मंत्री ने सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भी लिखा है.

इस मुद्दे पर सतपाल महाराज ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की थी, जब वे मसूरी में हिमालयन कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने आई थी. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से कहा था कि चीन सीमा से सटे हुए सीमांत गांवों में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए. उत्तराखंड में चीन सीमा पर बसे गांव खाली हो रहे है, वहां से लगातार पलायन हो रहा है.

गृह मंत्री को लिखा पत्र

पढ़ें- हरिद्वारः कल का दिन है खास, हरकी पैड़ी पर दिन में होगी होली, रात में मनेगी दीवाली

इसकी को लेकर उन्होंने अब केंद्रीय गृह मंत्री को अमित शाह को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सीमांत गांव मलारी, बम्पा और नीती घाटी के आखरी गांव को इनर लाइन से हटाने की मांग की है. पर्यटन मंत्री ने अपने पत्र में नीती घाटी में स्थित टिंबरसैंण माहदेव का जिक्र किया, जहां अमरनाथ की तरह स्वनिर्मित शिवलिंग का निर्माण होता है. टिंबरसैंण माहदेव को उत्तराखंड के धार्मिक और पर्यटन के मानचित्र पर लाया जा सकता है. ताकि वहां भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच और वहां रोजगार के साधन बढ़ सकें

पर्यटन मंत्री ने कहा कि यदि ये गांव इनर लाइन से हट जायेंगे तो यहां पर्यटन आसानी से आ सकेंगे. निश्चित तौर पर श्रद्धालू वहां का रुख करेंगे. इसके वहां रोजगार के अवसर खुलेगे और पयालन कम होगा. साथ ही देश की सीमाएं भी सुरक्षित होगी.

सतपाल महाराज ने अमित शाह को लिखा पत्र

पर्यटन मंत्री ने बताया कि हिमाचल में भी सांगला वैली को भी इनर लाइन से हटाया है. जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद भी किया. उत्तराखंड के हर्षिल, मुखवा और बगोली यह तीनों गांव इनर लाइन से मुक्त कर दिए गए हैं. जिसके बाद आज यहां पर विदेशी पर्यटक भी आ रहे हैं.

पढ़ें- दून के ट्रैफिक में फंसे तो इस नंबर पर करें मैसेज, आपका आइडिया ला सकता है बदलाव

क्या है इनर लाइन

दूसरे देशों के सीमाओं के नजदीक स्थित वह क्षेत्र जो सामरिक दृष्टि से महत्व रखता हो इनर लाइन घोषित किया गया है. इस क्षेत्र में सिर्फ स्थानीय लोग ही प्रवेश कर सकते हैं. उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के अलावा चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भी चीन सीमा से लगे इनर लाइन क्षेत्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details