देहरादून:उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि सीमांत गांवों को इनर लाइन (आंतरिक सुरक्षा रेखा) से हटाकर पर्यटन के लिए खोला जाए. पर्यटन मंत्री ने कहा कि मलारी, बम्पा और नीति घाटी में मौजूद आखिरी गांव को इनर लाइन से हटाया जाए, ताकि नीति घाटी के पास मौजूद टिंबरसैंण माहदेव जहां अमरनाथ की तरह स्वनिर्मित शिवलिंग बनता है, श्रद्धालु उसके दर्शन कर सकें. इसको लेकर पर्यटन मंत्री ने सतपाल महाराज ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भी लिखा है.
इस मुद्दे पर सतपाल महाराज ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की थी, जब वे मसूरी में हिमालयन कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने आई थी. उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से कहा था कि चीन सीमा से सटे हुए सीमांत गांवों में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए. उत्तराखंड में चीन सीमा पर बसे गांव खाली हो रहे है, वहां से लगातार पलायन हो रहा है.
पढ़ें- हरिद्वारः कल का दिन है खास, हरकी पैड़ी पर दिन में होगी होली, रात में मनेगी दीवाली
इसकी को लेकर उन्होंने अब केंद्रीय गृह मंत्री को अमित शाह को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सीमांत गांव मलारी, बम्पा और नीती घाटी के आखरी गांव को इनर लाइन से हटाने की मांग की है. पर्यटन मंत्री ने अपने पत्र में नीती घाटी में स्थित टिंबरसैंण माहदेव का जिक्र किया, जहां अमरनाथ की तरह स्वनिर्मित शिवलिंग का निर्माण होता है. टिंबरसैंण माहदेव को उत्तराखंड के धार्मिक और पर्यटन के मानचित्र पर लाया जा सकता है. ताकि वहां भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच और वहां रोजगार के साधन बढ़ सकें