उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की मुहिम 'आ अब लौटें...' को मिला पर्यटन विभाग का साथ - ETV Bharat campaign

ईटीवी भारत की 'आ अब लौटें...' मुहिम को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने खूब सराहा है. साथ ही बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल की प्रशंसा की है. इस मुहिम को पर्यटन मंत्री ने सहयोग देने की बात कही है.

ईटीवी भारत की मुहिम को सतपाल महाराज का साथ

By

Published : Jun 27, 2019, 1:28 PM IST

देहरादून: पहाड़ों से हो रहे पलायन को चलाई जा रही ईटीवी भारत की मुहिम "आ अब लौटें..." को सरकार का साथ मिला है. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस मुहिम की सरहाना की है. ईटीवी भारत से बातचीत में पर्यटन मंत्री ने बताया कि बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के भीतर महानगर में रहने के बावजूद पहाड़ के प्रति जो पीड़ा है और निश्चित ही काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने बताया कि इस मुहिम को पर्यटन विभाग की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा.

ईटीवी भारत की मुहिम को सतपाल महाराज का साथ

बता दें कि देवभूमि में पलायन को रोकने के लिए ETV Bharat की "आ अब लौटें..." मुहिम को लोगों ने खूब सराहा है. सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में इस मुहिम को लेकर ढेरों प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो गई हैं और लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस मुहिम जुड़े अगले कार्यक्रम को लेकर लोग खासे उत्साहित हैं.

पढ़ें- पेट्रोल पंप लूटकांडः वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद, पश्चिमी यूपी से जुड़ रहे तार

ETV Bharat से सतपाल महाराज ने बातचीत में कहा कि "आ अब लौटें..." बहुत ही अच्छी मुहिम है. इससे लोग अपनी जड़ों के बारे में जान पाएंगे. उत्तराखंड की डांडी-काठी और वहां की आबोहवा को महसूस कर पाएंगे.

पर्यटन मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के सभी प्रवासियों को अपने पैतृक गांवों की ओर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें अपनी नहीं नस्ल को विदेशों की जगह अपने गांव में लाने चाहिए, ताकि वो अपनी संस्कृति को जानें. अपने भूमि देवता के बारे में जाने और इससे हमारी संस्कृति भी बची रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details