देहरादून: पहाड़ों से हो रहे पलायन को चलाई जा रही ईटीवी भारत की मुहिम "आ अब लौटें..." को सरकार का साथ मिला है. उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस मुहिम की सरहाना की है. ईटीवी भारत से बातचीत में पर्यटन मंत्री ने बताया कि बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के भीतर महानगर में रहने के बावजूद पहाड़ के प्रति जो पीड़ा है और निश्चित ही काबिल-ए-तारीफ है. उन्होंने बताया कि इस मुहिम को पर्यटन विभाग की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा.
बता दें कि देवभूमि में पलायन को रोकने के लिए ETV Bharat की "आ अब लौटें..." मुहिम को लोगों ने खूब सराहा है. सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में इस मुहिम को लेकर ढेरों प्रतिक्रियाएं मिलनी शुरू हो गई हैं और लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. साथ ही इस मुहिम जुड़े अगले कार्यक्रम को लेकर लोग खासे उत्साहित हैं.