उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रिखणीखाल में बारिश में डामरीकरण पर सतपाल महाराज सख्त, PWD एचओडी ने बैठाई जांच

चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के रिखणीखाल में बारिश के दौरान सड़क डामरीकरण की शिकायत लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज के पास पहुंची. शिकायत पर महाराज ने सख्त कार्रवाई की बात की है. वहीं, पीडब्ल्यूडी एचओडी ने मामले में जांच बैठा दी है.

Satpal Maharaj
देहरादून

By

Published : Jun 25, 2022, 1:46 PM IST

देहरादून:सरकार गठन के बाद से ही लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज अपनी अलग कार्यशैली को लेकर के चर्चाओं में हैं. वह लगातार अपने विभागों में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वह कई बार बैठकों में और निरीक्षण के दौरान अधिकारियों की क्लास लेते हुए भी अक्सर नजर आते हैं. इस बार सतपाल महाराज के पास रिखणीखाल में बारिश के दौरान हॉट मिक्स से बनाई जा रही सड़क की शिकायत पहुंची है, जिस पर महाराज ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है.

वहीं, इस मामले में लोक निर्माण विभाग का पक्ष भी सामने आया है. लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष इंजीनियर एजाज अहमद ने ईटीवी भारत को बताया कि इस मामले को लेकर सतपाल महाराज ने उनसे जवाब मांगा था, जिसके बाद उन्होंने इस प्रकरण पर जांच बिठाई है.

रिखणीखाल में बारिश में डामरीकरण पर सतपाल महाराज सख्त

हालांकि, उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया जो जानकारी मिली है उसके अनुसार हॉट मिक्स से सड़क बनाने का काम बरसात में नहीं, बल्कि जब यह काम किया जा रहा था उस समय अचानक से बरसात शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि इसमें ना तो विभागीय अधिकारियों का दोष है, ना ही काम करने वाली कार्यदाई संस्था या फिर ठेकेदार का है. बावजूद इसके उन्होंने एक जांच टीम गठित की है जो कि इस पूरे प्रकरण पर विस्तृत जांच रिपोर्ट पेश करेगी.
पढ़ें- Uttarakhand Corona: कोरोना फिर पकड़ रहा है रफ्तार, 12 से 17 साल के किशोर नहीं लगा रहे वैक्सीन

पहली भी सख्त हुए महाराज: उत्तराखंड में सड़कों के निर्माण और डामरीकरण में की जाने वाली अनियमितता को लेकर कहानी पुरानी है. बात उन दिनों की है जब पिछली सरकार में भी लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी सतपाल महाराज के पास थी और विधानसभा सत्र चल रहा था. इस दौरान विधानसभा परिसर में बनाई गई सड़क पैरों से उखड़ रही थी, जिस पर भी सतपाल महाराज ने कड़ा रुख अपनाया था. इसपर उन्होंने ऑन द स्पॉट कार्रवाई की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details