उत्तराखंड

uttarakhand

देहरादून: PWD में संविदा कर्मियों को लेकर नरम हुए महाराज, कही ये बात

By

Published : May 30, 2022, 3:32 PM IST

उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में आंदोलनरत संविदा कर्मियों को लेकर विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने नरम रुख अपनाया है. महाराज ने कहा है कि यह हमारे अपने ही बच्चे हैं.

dehradun
देहरादून

देहरादून:उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में पिछले लंबे समय से संविदा पर लगे इंजीनियर और अन्य छोटे कर्मचारी आंदोलनरत है, पिछली सरकार के कार्यकाल में इन कर्मचारियों को विभाग ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. विभाग से हटाए गए संविदा कर्मियों में ना केवल जूनियर इंजीनियर थे. बल्कि बड़ी संख्या में आउटसोर्स पर वाहन चालक ऑपरेटर और टेक्नीशियन कि भी विभाग द्वारा छुट्टी कर दी गई थी. ऐसे में ये सभी संविदा कर्मचारी आंदोलनरत हैं.

कर्मचारियों की मांग को मांग का विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने संज्ञान किया है. उन्होंने कहा है कि यह हमारे प्रदेश के अपने ही बचे हैं, जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में कुशलता पूर्वक काम करते हैं. उनको इस विभाग में काम करने का लंबा अनुभव है, जिसे देखते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इन बच्चों को समायोजित किया जाना चाहिए और इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है.

PWD में संविदा कर्मियों को लेकर नरम हुए महाराज
पढ़ें- चंपावत उपचुनावः CM धामी का डोर टू डोर कैंपेन, बाइक चलाकर पहुंचे बनबसा से टनकपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details