देहरादून: केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई नई अग्निवीर योजना (agniveer yojana) के तहत 19 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. अग्निवीर योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होते ही विवादों (Agniveer recruitment process in controversy) में घिर गई है. तमाम युवा कहीं हाईट, कहीं दौड़ को लेकर अपनी बात रख रहे हैं. वहीं, इस मामले को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister satpal maharaj) ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट (Union Minister of State for Defense Ajay Bhatt) के सामने रखा है.
बता दें अग्निवीर योजना की शुरुआत उत्तराखंड में हो गई है. कोटद्वार और रानीखेत में इन दिनों भर्ती प्रक्रिया चल रहा है. मगर अब ये भर्ती प्रक्रिया विवादों में आ गई है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें भर्ती प्रक्रिया को ठीक तरीके से न कराये जाने के आरोप लग रहे हैं. युवाओं का कहना है कि भर्ती में हाईट का मानक तय मानक से अधिक लिया जा रहा है. वहीं, दौड़ में समय को घटाए जाने के आरोप भी भर्ती प्रक्रिया संचालित कर रहे अधिकारियों पर लग रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने इन युवाओं का संज्ञान लिया है. उन्होंने इन सब बातों को केंद्र सरकार तक पहुंचाया है.