देहरादून:उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. वहीं राज्य सरकार युवाओं को पर्यटन के जरिए रोजगार से जोड़ने की कवायद में जुट गयी है. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अब यात्रा के दौरान फुट मसाज की सुविधा भी मिल पाएगी. इसी क्रम में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं के फुट मसाज थेरेपी की नई प्लानिंग तैयार की गई है. इससे न सिर्फ चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को फुट मसाज थेरेपी मिल पाएगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो पाएगा.
प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदारनाथ के दर्शन के बाद वापस आने वाले यात्रियों को फुट मसाज थेरेपी दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने अब प्रदेश के नौजवानों को फुट मसाज थेरेपी की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार का उद्देश्य है कि पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन के जरिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके. क्योंकि हर साल चारधाम की यात्रा पर लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में फुट मसाज युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.