उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: स्थिति सामान्य होने पर शुरू की जा सकती है चारधाम यात्रा - Satpal Maharaj statement on Chardham Yatra

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने संकेत दिए हैं कि यदि कोरोना की स्थिति समान्य होती है, तो सरकार चारधाम की यात्रा शुरू करने पर विचार कर सकती है. फिलहाल चारधाम यात्रा स्थगित है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

By

Published : May 19, 2021, 2:17 PM IST

Updated : May 19, 2021, 2:42 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य होने के बाद राज्य सरकार चारधाम यात्रा को चलाने पर विचार कर सकती है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारों धामों के कपाट खुलने पर श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा कि अभी स्थितियां थोड़ी विकट हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला थमा नहीं है. ऐसे में अभी फिलहाल चारधाम की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए चलाई नहीं जा सकती है. जैसे ही स्थिति सामान्य होती है यात्रा फिर से शुरू की जा सकती है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

तय समय पर खोले गए हैं चारों धाम के कपाट
उत्तराखंड के चारों धामों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट तय समय पर पूरे विधि विधान के अनुसार खोले जा चुके हैं. 14 मई को यमुनोत्री धाम, 15 मई को गंगोत्री धाम, 17 मई को केदारनाथ धाम और 18 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जा चुके हैं. हालांकि, चारों धाम के कपाट खोले जाने के दौरान धामों के रावल और तीर्थ पुरोहित ही मौजूद रहे थे. कपाट खुलने के बाद धामों में सुबह-शाम इनकी मौजूदगी में ही पूजा व्यवस्था को संपन्न कराया जा रहा है.

पढ़ें: पछवादून में लोगों की जानलेवा लापरवाही, ये रही ग्राउंड रिपोर्ट
आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था कि पिछले साल की तरह इस साल भी चारधाम के कपाट तय समय पर खोले जाएंगे, लेकिन चारधाम की यात्रा स्थगित रहेगी. यही नहीं, राज्य सरकार ने चारधाम के कपाट खोले जाने को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी थी, जिसके अनुरूप ही चारों धामों के कपाट खोले गए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जो संकेत दे रहे हैं वो सही साबित हो.

Last Updated : May 19, 2021, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details