उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महासू देवता मंदिर पहुंचे सतपाल महाराज, जागड़ा मेले को राजकीय मेला किया घोषित - Satpal Maharaj reached Mahasu Devta temple to inspect the preparations for Jagda fair

जौनसार-बावर के महासू देवता मंदिर(Mahasu Devta Temple of Jaunsar Bawar) में लगने वाले जागड़ा मेले की तैयारियां(Preparations for Jagra Mela) जोरों पर हैं. इसी कड़ी में आज सतपाल महाराज महासू देवता मंदिर(Satpal Maharaj reached Mahasu Devta temple) पहुंचे. यहां उन्होंने मेले से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की.

Satpal Maharaj reached Mahasu Devta temple
महासू देवता मंदिर पहुंचे सतपाल महाराज

By

Published : Aug 5, 2022, 5:23 PM IST

विकासनगर: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज(cabinet minister satpal maharaj) आज जौनसार बावर के आराध्य देव महासू देवता मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने जागड़ा मेले को लेकर बैठक की. बैठक में सतपाल महाराज ने जागड़ा मेले को राज्य मेला घोषित किया. साथ ही उन्होंने समिति,अधिकारियों और स्थानीय लोगों को मेले को सौहार्द पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिये.

बता दें जौनसार बावर के प्रमुख तीर्थ स्थल महासू मंदिर हनोल में आगामी 30 अगस्त से जागड़ा मेला शुरू होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बैठक ली. बैठक के दौरान सतपाल महाराज ने पथप्रकाश, पेयजल, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, आरटीओ विभाग को मेले में अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के सही से निर्वहन करने के निर्देश दिए.

महासू देवता मंदिर पहुंचे सतपाल महाराज

पढे़ं-UKSSSC के अध्यक्ष एस राजू ने दिया इस्तीफा, पेपर लीक की चल रही है जांच

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए उन्होंने समिति को निर्देशित किया है. साथ ही जागड़ा मेला भव्य रुप से मनाया जाये इसके लिए भी उन्होंने मंदिर समिति को कहा है. साथ ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने एसडीएम चकराता को दोनों समय भंडारे करवाने के निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details