उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिले सतपाल महाराज, केदारनाथ में स्मृति पर्यटन का दिया प्रस्ताव

सतपाल महाराज ने कहा कि इसके तहत केदारनाथ में वर्चुअल रियलिटी पर आधारित थीम पार्क और वास्तविक मॉडलों से सजा हुआ एक संग्रहालय बनाने की कोशिश है. जिसपर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की है.

केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिले सतपाल महाराज

By

Published : Jun 11, 2019, 11:34 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में आई भीषण प्राकृतिक आपदा पर केदारनाथ धाम में स्मृति पर्यटन को विकसित करने का प्रस्ताव दिया.

सतपाल महाराज ने कहा कि इसके तहत केदारनाथ में वर्चुअल रियलिटी पर आधारित थीम पार्क और वास्तविक मॉडलों से सजा हुआ एक संग्रहालय बनाने की कोशिश है. जिसपर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की है.
उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में लंबी कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी और शौचालय के साथ ही धूप से बचने के लिए शेड का निर्माण कराने का आग्रह किया. जिस पर राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा गया है.

पढ़ें-आम के शौकीनों के लिए बुरी खबर, स्वाद के लिए चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

हर साल केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्री दर्शन के लिए आ रहे हैं. जिसको देखते हुए भविष्य में और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्मृति पर्यटन को विकसित करने की तैयारी की जा रही है.

इसी कड़ी में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मुलाकात करते हुए समृति पर्यटन को विकसित करने पर बल दिया. इसके साथ ही चारधाम यात्रा में किए गए विकास कार्यों संबंधी जानकारी भी केंद्रीय मंत्री को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details