देहरादून:उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ में आई भीषण प्राकृतिक आपदा पर केदारनाथ धाम में स्मृति पर्यटन को विकसित करने का प्रस्ताव दिया.
सतपाल महाराज ने कहा कि इसके तहत केदारनाथ में वर्चुअल रियलिटी पर आधारित थीम पार्क और वास्तविक मॉडलों से सजा हुआ एक संग्रहालय बनाने की कोशिश है. जिसपर केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की है.
उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री को बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में लंबी कतार में खड़े श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी और शौचालय के साथ ही धूप से बचने के लिए शेड का निर्माण कराने का आग्रह किया. जिस पर राज्य सरकार से प्रस्ताव मांगा गया है.