उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सतपाल महाराज, हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने को लेकर हुई बात - Cabinet Minister Satpal met Jyotiraditya Scindia in Delhi

दिल्ली में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.

satpal-maharaj-met-union-civil-aviation-minister-jyotiraditya-scindia
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सतपाल महाराज

By

Published : Sep 10, 2021, 8:50 PM IST

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की. मुलाकात के दौरान सतपाल महाराज ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाए जाने को लेकर चर्चा की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के सामने उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्रियों के लिए डबल इंजन वाले हेलीकॉप्टर की अनिवार्यता का विषय भी प्रमुखता से रखा.

बातचीत के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सतपाल महाराज से कहा कि वह उनकी बात से सहमत हैं. राज्य सरकार जल्दी से जल्दी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए हरिद्वार में नागरिक उड्डयन विभाग को भूमि उपलब्ध करवाये, ताकि इस दिशा में आगे कदम बढ़ाये जा सके.

पढ़ें-हरक के बाद अनुकृति गुसाईं ने भी BJP को किया असहज, विकास कार्यों पर उठाये सवाल

महाराज ने बातचीत के दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. भूमि चयन के लिए एक कमेटी का गठन कर एयरपोर्ट के लिए जमीन तलाशने का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है. महाराज ने नागरिक उड्डयन मंत्री को बताया कि कमेटी ने भूमि के लिए हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों का सर्वे किया है.

पढ़ें-बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी

सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. देश ही नहीं दुनिया के लोग भी इस पावन भूमि को देखना चाहते हैं. कई देशों से लोग सिर्फ उत्तराखंड की शांत वादियां घूमने आते हैं. विश्व के पर्यटकों को सीधे उत्तराखंड लाने के लिए एक बड़े हवाई अड्डे को तैयार किया जाना नितांत आवश्यक है ताकि इस हवाई अड्डे पर एयर बस 380, बोइंग 777 जैसे बड़े व्हाइट बॉडी प्लेन उतर सकें.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details