देहरादूनःउत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने श्रम शक्ति भवन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर उत्तराखंड की सिंचाई परियोजनाओं पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में 15 जलाशयों को लेकर आर्थिक मदद भी मांगी. बैठक के दौरान कुंभ पर भी चर्चा हुई.
मुलाकात के दौरान सतपाल महाराज ने उत्तराखंड स्थित सिंचाई परियोजनाओं सहित जमरानी बांध और सौंग बांध को लेकर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि सांग बांध एक बहुआयामी पेयजल योजना है. उन्होंने जमरानी बांध की महत्ता को बताते हुए कहा कि इसके बनने से जहां एक ओर हल्द्वानी और इसके आसपास के क्षेत्र को भरपूर पानी मिलेगा, तो वहीं उत्तर प्रदेश को भी पर्याप्त पानी मिल सकेगा.