देहरादूनः उत्तराखंड राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार तमाम क्षेत्रों में पर्यटन को तलाश रही है. इसी क्रम में मेडिकल टूरिज्म की संभावनाओं को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की. इस दौरान सतपाल महाराज ने कोविड-19 के दौरान राज्य को मिल रहे सहयोग के लिए भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया.
पर्यटन मंत्री महाराज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उत्तराखंड में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाओं को लेकर भी बात की. महाराज ने बताया कि एशियाई देशों में मेडिकल टूरिज्म के लिहाज से भारत दुनिया में पहले नंबर पर है. थाईलैंड, सिंगापुर, चीन और जापान जैसे देश भी अब ऐसे पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन भारत में इलाज की लागत बेहद कम है. इसके अलावा आधुनिकतम चिकित्सा तकनीकों और उपकरणों की उपलब्धता के साथ ही विदेशियों को भाषा की समस्या नहीं होती. इसलिए पर्यटक भारत आने से हिचकते नहीं.