उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Nov 19, 2021, 8:59 PM IST

ETV Bharat / state

दिल्ली: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 में 'उत्तराखंड दिवस' समारोह का शुभारंभ

40वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में उत्तराखंड दिवस समारोह कार्यक्रम का पर्यटन मंत्री सतपाल महराज ने शुभारंभ किया.

satpal-maharaj-inaugurated-the-uttarakhand-day-celebrations-at-the-40th-india-international-trade-fair
सतपाल महाराज ने किया उत्तराखंड दिवस समारोह का शुभारंभ

देहरादून:नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 40वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला चल रहा. आज यहां उत्तराखंड दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या एवं उत्तराखंड पवेलियन में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.

इस वर्ष भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार साझेदार राज्य के रूप में तथा उत्तर प्रदेश फोकस राज्य के रूप में प्रतिभाग कर रहा है. प्रगति मैदान के हॉल नंबर 4 में चल रहे उत्तराखंड पवेलियन में इस साल हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद के तत्वाधान में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 34 स्टॉल लगे हैं.

इस मौके पर हंस ध्वनि थियेटर में उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए हैं. सांस्कृतिक संध्या के माध्यम से राज्य की विशिष्ट संस्कृति को दिखाया गया. कोविड-19 के बाद पहली बार आयोजित हो रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हिस्सा लिया.

इस दौरान उन्होंने कहा राज्य सरकार राज्य में निवेश को बढ़ावा देने तथा रोजगार सृजित करने के लिए कृतसंकल्पित है. राज्य में निवेश अनुकूल वातावरण तैयार कर अधिकाधिक निवेश आकर्षित करने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है.

पढ़ें-कृषि कानून की वापसी पर बोले हरीश रावत, सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका

उन्होंने कहा एकल खिड़की व्यवस्था के अन्तर्गत उद्योगों को निर्धारित समय-सीमा में सभी प्रकार की स्वीकृतियां तथा अनापत्तियां प्रदान किए जाने हेतु एकल खिड़की अधिनियम लागू किया गया है. ईज ऑफ डूईंग बिजनेस कार्यक्रम में राज्य देश के अग्रणी औद्योगिक राज्यों के साथ शीर्ष राज्यों में सम्मिलित हैं. राज्य सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए भी काम रही है. कोविड-19 से प्रभावित राज्य के प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा नैनों स्वरोजगार योजना लागू की गयी है.

पढ़ें-सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी

उन्होंने बताया हरित प्रदेश की अवधारणा को मूर्त रूप देने में सरकार सतत् प्रयत्नशील है. मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना लागू की गयी है. राज्य के समस्त जनपदों के पोटेंशियल को देखते हुए एक जनपद दो उत्पाद योजना लागू की गयी है. राज्य सरकार राज्य में प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के अतिरिक्त ‘13 जनपद, 13 नए गन्तव्य’ के अन्तर्गत तीव्रता से कार्य कर रही है. बुनियादी ढांचे के अन्तर्गत राज्य में रेल लाइन, वायु सेवा तथा राजमार्ग के निर्माण के क्षेत्र में तेजी से कार्य किया जा रहा है.

पढ़ें-सरकार का तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान : पीएम मोदी

ये उत्पाद रहे आकर्षण का केंद्र: इस मेले का मुख्य आकर्षण उत्तराखण्ड के शिल्प आधारित सोवेनियर उत्पाद हैं. जिन्हें उत्तराखण्ड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम् उद्यम विभाग द्वारा विस्तृत स्तर पर शोध एवं भ्रमण कर राज्य के परम्परागत शिल्प को आधुनिक बाजार की मांग तथा रोजगारोन्मुखी बनाने का प्रयास किया गया है. सरकारी विभागों में पर्यटन, हिमाद्रि, हिलांस, बैम्बू बोर्ड, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, ग्राम विकास एवं सिडकुल मुख्य रूप से प्रतिभाग कर रहे हैं. हथकरघा तथा हस्तशिल्प उत्पाद, बाल मिठाई, पहाड़ी दालें, मसाले तथा जड़ी-बूटियाँ, शहद, प्राकृतिक रेशा रामबॉस तथा भीमल से बने उत्पाद भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

uk news

ABOUT THE AUTHOR

...view details