मसूरी: विश्व प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से पर्यटक अब हेलीकॉप्टर के माध्यम से हिमालय के दर्शन भी कर सकेंगे. सोमवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मसूरी में हिमालय दर्शन सेवा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि माउंट एवरेस्ट की खोज करने वाले महान सर्वेयर जार्ज एवरेस्ट की इस पवित्र भूमि पर पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसको ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मसूरी से हिमालय दर्शन सेवा शुरू की गई है. अब सामान्य पर्यटक भी जार्ज एवरेस्ट से इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे.
इस सेवा के माध्यम से अब पर्यटक जार्ज एवरेस्ट से हेलीकाप्टर के माध्यम से हिमालय की ऊंची ऊंची चोटियों और उत्तराखंड के अलौकिक नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे. यह हेलीकॉप्टर हिमालय दर्शन के उपरांत पर्यटकों के साथ वापस जॉर्ज एवरेस्ट पर ही लैंड करेगा. सतपाल महाराज ने कहा कि इस सेवा के आरंभ होने के बाद हिमालय दर्शन की इच्छा रखने वाले पर्यटक अधिक से अधिक संख्या में यहां आने के लिए प्रेरित होंगे. जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रदेश अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. उन्होंने बताया उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में महान सर्वेयर जॉर्ज एवरेस्ट की याद में एक संग्रहालय बनाया जा रहा है. जल्द ही उसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा यहां पर भारतीय कार्टाेग्राफी के पुरोधा स्वर्गीय पंडित नैन सिंह रावत एवं राधानाथ सिकदर जी की भी मूर्तियां स्थापित की जा रही है.उनके जीवन की उपलब्धियों के संबंध में इस संग्रहालय के माध्यम से एक पूरा अध्याय पर्यटकों को बताया जाएगा.
पढे़ं-केदारनाथ में अंधाधुंध निर्माण, बढ़ता कार्बन फुटप्रिंट बन रहा एवलॉन्च का कारण, वैज्ञानिकों ने जताई चिंता
सतपाल महाराज ने बताया विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन प्रेमियों के लिए एक बहुत ही आकर्षक फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. इसके अंतर्गत पांच विभिन्न श्रेणियों में फोटो एवं वीडियो ऑनलाइन आमंत्रित किए जा रहे हैं. इस प्रतियोगिता के माध्यम से पर्यटन प्रेमियों को 25 लाख रुपए से भी अधिक के पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
पढे़ं-केदार घाटी में 11 दिन में 4 बार हुआ हिमस्खलन, आज निरीक्षण के लिए पहुंचेगी विशेषज्ञों की टीम
पर्यटन विभाग के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुण्डीर ने बताया एयरो स्पोर्ट्स से जुड़ी कई अन्य आकर्षक गतिविधियां भी जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट मसूरी से कुछ ही दिनों में शुरू की जाएंगी. जैसे जाइरोकॉप्टर, हॉट एयर बैलून जिनके लिए पर्यटन विभाग ने ट्रायल के लिए एक प्रतिष्ठित कम्पनी से अनुबंध किया है.
पर्यटन मंत्री को सौंपा ज्ञापन: मसूरी होमस्टे एसोसिएशन के सदस्यों ने एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी गोदियाल के नेतृत्व में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मसूरी में होमस्टे संचालकों की समस्या को लेकर 4 सूत्रीय ज्ञापन भी दिया. ज्ञापन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना के तहत सरकार द्वारा युवा बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए एक सराहनीय प्रयास बताया गया. ज्ञापन के माध्यम से होमस्टे लाइसेंस को 5 वर्ष के जाने, होमस्टे में 6 कमरों के स्थान पर 8 कमरे के अनुमति दी जाने, नवनिर्मित होमस्टे को आर्थिक मदद दिए जाने व मसूरी शहर पर्यटन नगरी को देखते हुए मसूरी के पर्यटन कार्यालय में सप्ताह में 2 दिन जिला पर्यटन अधिकारी के बैठने की मांग की गई.