देहरादूनःसूबे के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने आवास पर उत्तराखंड के लोक गायक और कलाकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान मंत्री महाराज ने उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना.
सतपाल महाराज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोक कलाकारों से की बातचीत. संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने लोक गायक और कलाकारों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुवल बैठक की. बैठक में लोक कलाकारों के हित को लेकर बात की गई है. महाराज ने कहा कि लॉकडाउन के चलते कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहे हैं, ऐसे में लोक कला को संरक्षित रखने और लोक कलाकारों के हितों को देखते हुए उनसे सुझाव मांगे गए हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार लोक कलाकारों की समस्याओं को लेकर गंभीर है. उनके अभिनय के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक मंच की तलाश की जा रही है, जहां लोक कलाकार आने वाले समय में अपनी कला का प्रदर्शन सकें.
ये भी पढ़ेंःखेल प्रशिक्षकों के सामने गहराया रोजी-रोटी का संकट, सरकार की ओर टिकी निगाहें
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संगीता ढौंडियाल, प्रीतम भरतवाण, कल्पना चौहान, माया उपाध्याय, बसंती बिष्ट, हेमराज बिष्ट, नंदलाल भारती, पदप गुसांई आदि कलाकारों ने संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज को अपनी समस्याओं और सुझावों से अवगत करवाया. इस मौके पर संस्कृति निदेशक बीना भट्ट भी मौजूद रही.